याज्ञवल्क्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हिंदी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित - t



प्रतियोगिता में अंकित मिश्र को प्रथम, विशेष शर्मा को द्वितीय एवं सौगत घोष को तृतीय पुरस्कार मिला 

जयपुर - हिंदी दिवस के उपलक्ष में जयपुर के अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक, याज्ञवल्क्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. तनुज मंगलानी व श्री भास्कर श्रीवास्तव थे। छात्र समन्वयक के रूप में रोशन वत्स्य, सागर कुमार मिश्रा, प्रियंका सक्सेना, आशीष दान व राजन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया। आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में प्रोफेसर विशाल सक्सेना, प्रोफेसर आर पी शर्मा व सृष्टि गर्ग शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कुल 21 छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों के लिए 7 विषय रखे गए थे। सभी 21 प्रतियोगियों में अंकित मिश्र को प्रथम, विशेष शर्मा को द्वितीय एवं सौगत घोष को तृतीय पुरस्कार मिला। विजेताओं को याज्ञवल्क्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल प्रोफेसर आर एस सेन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मंच का संचालन सागर कुमार मिश्रा एवं टीना तिवारी ने किया। 

Comments