पूर्वांचल जाट समाज का 13वां राष्ट्रीय महाधिवेशन संपन्न
गुवाहाटी - पूर्वांचल जाट समाज का 13वां राष्ट्रीय महाधिवेशन नगर के गड़चुक स्थित जाट भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। महाधिवेशन का शुभारंभ नवनिॢमत जाट भवन के प्रथम तल्ले के उद्घाटन के साथ हुआ। राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से सांसद स्वामी श्री सुमेधानंद सरस्वती के कर-कमलों से जाट भवन के उद्घाटन के साथ ही पूर्वांचल जाट समाज के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय जुड़ गया। तत्पश्चात महाधिवेशन का शुभारंभ स्वामी श्री सुमेधानंद सरस्वती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से पधारे विशिष्ट जनों का राजस्थानी साफा व असमीया संस्कृति के प्रतीक फूलाम गामोछा पहनाकर स्वागत कर मंचासीन करवाया गया। सभा का शुभारंभ पूर्वांचल जाट समाज के अध्यक्ष बुधराम चौधरी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। महाधिवेशन में मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि विभिन्न राज्यों के काफी संख्या में जाट प्रतिनिधियों ने महाधिवेशन में शिरकत की। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने जाट समाज के इतिहास से ले...